कानपुर।साकेत नगर स्थित ओसियन ग्रैंड में जैन सोशल ग्रुप कानपुर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के जाप से की गई। तत्पश्चात ग्रुप की सेक्रेटरी अंजिका जैन ने सभी का स्वागत किया और जिन लोगों का जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ थी उन सभी को गिफ्ट भेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की सदस्या अंजिका,अदिति,बिंदु प्रियंका,प्रीति,अमी, दीपाली,दीप्ति,डिंपल,लेषा, कोमल,सपना,सुनीता आदि ने कृष्ण भगवान की विभिन्न रास लीलाओं का नृत्य प्रस्तुत किया एवं डांडिया रास भी किया गया वही नन्ही बालिका तनीसी ने बलराम का और नन्हे बालक वाहीन ने लड्डू गोपाल के रूप में प्रस्तुति कर के सब का मन को मोह लिया श्री कृष्ण भगवान जी को छप्पन भोग की थाल सजाकर चढ़ाया गया और उनकी आरती और पूजा अर्चना की गई,नृत्य नाटिका के कोरियोग्राफर विपिन रहे। ग्रुप के सभी सदस्य राधा जी और कृष्ण जी के रूप में सज धज के आए थे अंत में अध्यक्ष जैस्मिन शाह ने आए हुए सभी मेंबरों एवं मेहमानों का आभार व्यक्त किया।