घाटमपुर में जर्जर परिषदीय स्कूल के बाहर पढ़ाई के दौरान छात्रों के ऊपर गिरी महुआ के पेड़ की डाल,दो छात्र घायल,शिक्षक ने पहुंचाया अस्पताल

0
7

संवाददाता,घाटमपुर। ब्लॉक घाटमपुर के उस्मानपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने से बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाया जा रहा था। स्कूल परिसर में स्थित महुआ के पेड़ की डाल अचानक गिर जाने से पेड़ के नीचे दबने से दो बच्चे घायल हो गए।
सजेती थाना के कोटरा गांव के मजरा टिकरी गौरवा निवासी पांचवीं कक्षा के छात्र कन्हैया पुत्र छोटे निषाद 12 वर्ष, रवि पुत्र श्यामू निषाद 10 वर्ष घायल हो गए घटना के बाद मची अफरा तफ़री से ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पर घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह और एबीएसए राजेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया। जहान डॉक्टरों द्वारा दोनों छात्रों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। एबीएसए राजेंद्र कुशवाहा घायल बच्चों को अस्पताल लेकर गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के सुरक्षा के मद्देनजर अन्य सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here