घाटमपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो कावड़िए घायल,कावड़ियों ने तोड़ी कार, हाइवे जाम कर काटा हंगामा

0
9

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित पतारा कस्बा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार कावड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो कावड़िए घायल हो गए। राहगीरों ने कावड़ियों को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया।
घटना से गुस्साए कावड़ियों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ करने के साथ कानपुर सागर हाइवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कावड़ियों को समझाती बुझाती रही।जनपद हमीरपुर के कुरारा गांव निवासी धर्मपाल अपने सात साथियों संग कांवड़ लेकर कानपुर जा रहे थे, इसी दौरान घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास पहुंचते ही कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी।हादसे में 2 कांवडिए घायल हो गए राहगीरों ने घायल कावड़ियों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कावड़ियों को जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया है। घटना से नाराज साथी कावड़ियों ने स्कॉर्पियो में तोड़ फोड़ करने के साथ कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने साथी कावड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद कावड़िए मान गए और हाइवे का बाधित यातयात बहाल कराया है।

लगभग डेढ़ घंटे तक कानपुर सागर हाइवे का यातयात रहा बाधित

शनिवार शाम 4:30 बजे घटना हुई थी, 5:40 पर हाइवे का यातायात बहाल हुआ है। कावड़ियों के घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक हंगामा किया है। इस दौरान लगभग दस किमी. लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। पुलिस ने हाइवे का यातयात बहाल कराया है।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पहुंचकर कावड़ियों को समझाया बुझाया। फोटो

अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके वापस लौट रहे थे। उन्होंने बरनाव मोड़ पर जाम लगाए कावड़ियों से मुलाकात कर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि पुलिस कार्रवाई करेगी, सांसद और एसीपी के आश्वासन के बाद कावड़िए अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गए।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here