अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर चालक की हुई मौके पर मौत

0
15

बांगरमऊ,उन्नाव।कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर गांव सुरसेनी के निकट शनिवार सुबह 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक सड़क पर गिर गया। इसके बाद तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर पहुंचें परिजनों में कोहराम मचा रहा।
मृतक की पहचान आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा कुरसठ के मजरा ताजू खेड़ा निवासी मितान (45) पुत्र हरिपाल के रूप में हुई है। वह अपने बच्चों के लिए स्कूल जाने के लिए नई साइकिल खरीदने बांगरमऊ जा रहा था। सुरसेनी गांव के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मितान सड़क पर गिर गए और तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि मितान के साथ कुरसठ से एक साइकिल मिस्त्री रवि भी गया था, लेकिन घटना के बाद से वह नहीं मिला है। मृतक मितान खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी पत्नी उर्मिला देवी, मां कृष्णा देवी, दो बेटियां मुस्कान और खुशी तथा दो बेटे अभिषेक और आयुष का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इस मामले में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here