उन्नाव,असोहा,थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से जिओ का नेटवर्क कमजोर होने के चलते सरकारी कार्यालयों सहित आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ब्लाक सहित अन्य सरकारी संस्थानों में भी जिओ फाइबर लगाकर वाईफाई से कार्य किया जा रहा है।वही निजी संस्थानों सहित व्यक्ति घरों में भी जिओ फाइबर का प्रयोग किया जा रहा है।साथ ही मोबाइल में भी अधिकांश जिओ सिम का ही प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में जिओ का नेटवर्क कमजोर होने से आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे है।क्षेत्र के आकाश विश्वकर्मा, शशिकांत,अजय लोधी, दिनेश,शिवप्रसाद,सन्तोष रेशू,आशू,अनुराग,सरवन ,पिंकू बाजपेई आदि लोगो ने बताया कि जिओ का नेटवर्क कमजोर होने से मोबाइल चलाने में असुविधा हो रही है।बताया कि यह समस्या असोहा क्षेत्र में ज्यादा है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इस समस्या से जल्द निजात दिलाए जाने की मांग की है।
देखे फोटो।