उन्नाव।विगत दिवस जिला सहकारी बैंक लि० के बैंक सभागार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई सहकारिता सभागार में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अधिकारियों द्वारा बैकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35 (6) के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 का दिनांक 14.07.2025 से दिनांक 02.08.2025 के मध्य किये जा रहे साविधिक निरीक्षण के समापन के पूर्व बैंक प्रबंध समिति बैठक को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर नाबार्ड अधिकारी सर्वेश गुप्ता सहायक महाप्रबंधक एवं अंजू , सुमित पटेल जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तथा बैंक उप सभापति गंगा प्रसाद , संजय पाण्डेय सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पुनीत चौधरी, अंजू सगर उपमहाप्रबंधक निदेशको में योगेन्द्र तिवारी, शिवमोहन, अंकित कुमार, अमित प्रताप,रंजना देवी, उदय प्रताप, निर्मल कुमार, रामबोध, शारदा देवी, शिवमोहन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
देखे फोटो।