कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया

0
17

कानपुर।यंग इंडियंस कानपुर चैप्टर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के तत्वावधान में,यंग इंडियंस स्टूडेंट्स पार्लियामेंट 1.0 के रीजनल राउंड और कला ग्राम एक ग्रामीण मेला का आयोजन एच.बी.टी.यू में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 6 उत्तर भारतीय शहरों से आए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने संसद की कार्यवाही का अनुकरण करते हुए राजनीतिक दल बनाए, राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, 5 निजी विधेयक, आठ सरकारी विधेयक और दस समिति रिपोर्ट्स प्रस्तुत कीं जिससे एक युवाओं द्वारा संचालित लोकतंत्र का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। कुल 13 विधेयक संसद में प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 8 विधेयक पारित हुए, जो विद्यार्थियों की गंभीर समझ, संवाद क्षमता और सहयोग की भावना को दर्शाता है। इस आयोजन की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथियों में आलोक सिंह एडीजी पुलिस कानपुर ज़ोन और सुधी गहलोत (आईएएस) नगर आयुक्त कानपुर थे। यह संसद विद्यार्थियों को लोकनीति,नेतृत्व और सार्वजनिक भागीदारी की व्यावहारिक समझ देने का मंच थी। संसद के साथ-साथ आयोजित हुआ कलाग्राम एक ग्रामीण मेला, जिसमें ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा तैयार (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) उत्पाद, हस्तशिल्प,वस्त्र और स्वदेशी सामग्री प्रदर्शित की गई। यह मेला कानपुर जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों को शहरी बाज़ारों से जोड़ना था। यह आयोजन यंग इंडियंस
कानपुर कोर टीम के लगातार तीन महीनों के अथक परिश्रम का परिणाम था वही कशिश अग्रवाल (अध्यक्ष), संचित अग्रवाल (सह-अध्यक्ष), शाक्षी अग्रवाल, रचित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साक्षी महाना, कन्नन अग्रवाल (राष्ट्रीय टीम), पलक बगला, सिद्धार्थ गौरिसरिया एवं श्रुति गौरिसरिया थी वही इन सभी ने मिलकर एक विचार को अनुभव में बदला और इस आयोजन को कानपुर और
यंग इंडियंस दोनों के लिए गौरव का क्षण बना दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here