संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय मासूम के साथ 45 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मासूम ने परिजनों को आपबीती बताई परिजनो ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए भेजने के साथ आरोपी युवक की तलाश शुरू की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां ने गुरुवार देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उनके पति नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। शाम को वह घर के बाहर बैठी थी, और उनकी आठ वर्षीय बेटी भी बाहर थी, तभी वह पानी पीने के लिए घर के अंदर आ गई। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला 45 वर्षीय युवक मासूम को बिस्कुट दिलाने का लालच देकर घर के पास स्थित इंटर कॉलेज के पीछे ले गया। जहां पर युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जब बेटी घर के बाहर नहीं मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। मां को मासूम ने आप बीती बताई इसके बाद मां ने मासूम के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म पास्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई है! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मां की तहरीर पर दुष्कर्म पास्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।