कानपुर। साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई जिससे उसमें सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है। रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। बताया जाता है कि साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस को 12:50 बजे पहुंचना था लेकिन लेट होने से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना हुई थी। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने ही भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया। इससे बोली में सवार लोगों में खलबली मच गई। ट्रेन की गति धीमी होने से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी यात्रियों को बोगियों से उतार दिया गया है। नए डिब्बों के साथ ट्रेन को रवाना करने की तैयारी हो रही है। कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है। उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है। इस घटना के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा। लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को उन्नाव जंक्शन से लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा गया। बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भीमसेन, झांसी-आगरा कैंट-बांदीकुई के रास्ते भेजा गया, जबकि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ, मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते बदला गया। रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। प्रयागराज 05322408128, 0532-2407353, 0532-2408149, कानपुर 05122323015, 05122323016, 05122323018 यात्री के परिजन संपर्क कर सकते हैं।
वीडियो।
देखे फोटो।