उन्नाव।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित न्नालाल सभागार में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक श्री सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी, वित एवं राजस्व, उन्नाव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की पूर्व से लम्बित विभिन्न समस्याओं को अपर जिलाधिकारी उन्नाव एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा द्वारा गम्भीरता से सुना गया। बैठक के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विस्तृत चर्चा की व समस्या को शीघ्र निस्तारित कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव में अविलम्ब आख्या प्रेषित किये जाने के आदेश दिये। लम्बित प्र्रकरणों मे से श्री राजेश मिश्रा पुत्र श्री जगदीश मिश्रा के भूमि पर कब्जा करने एवं मारपीट सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी सफीपुर, पूर्व सैनिक हवलदार आदर्श कुमार शुक्ला व पूर्व सैनिक हवलदार विमलेश चन्द्र के भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी सदर, उन्नाव एवं वरासत सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी बीघापुर व पूर्व सैनिक देवेन्द्र सिंह के अंश निर्धारण में त्रुटि सुधार हेतु उपजिलाधिकारी बांगरमऊ, पूर्व सैनिक श्री हरिकिशोर शुक्ला जी के भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी बीघापुर को अग्रिम कार्यवाही कर आख्या प्रेषित किये जाने के आदेश दिये।
बैठक में आनरेरी लेफ्टिनेन्ट पूर्व सैनिक विनय प्रताप सिंह व पूर्व सैनिक हवलदार ए.के. दीक्षित एवं पूर्व सैनिक हवलदार विमलेश चन्द्र के लाइसेंस प्रकरण में प्रभारी अधिकारी आयुध को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया व साथ ही अन्य प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व महोदय ने बैठक में आये नये बिन्दु में पूर्व सैनिक सार्जेन्ट देशराज निवासी ग्राम-परगना हड़हा, तहसील व जिला-उन्नाव के चकबन्दी सम्बन्धी प्रकरण में उपजिलाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आदेश दिये कि पूर्व सैनिकों ने सेना में अपने अमूल्य जीवन का योगदान दिया है इनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनकी समस्याओं को कार्यालय के प्रत्येक कार्य दिवसों में सुनकर, जिला प्रशासन एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ सामन्जस्य बना कर विविध समस्याओं को निस्तारित कराया जायेगा व पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी महोदया ने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ गठित ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड‘‘ में अधिक से अधिक अनुदान राशि जमा कराने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस पुनीत कार्य में बैठक में उपस्थित समस्त लम्बित विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को अधिकाधिक धनराशि संग्रहीत कराकर जिला अविलम्ब जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, न्यायिक श्री अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश सिंह, नगर पालिका परिषद, उन्नाव श्री संजय कुमार गौतम, श्री राज कुमार गौतम, लीड बैंक मैनेजर, उन्नाव एवं पूर्व सैनिक सूबेदार राजेश कुमार मिश्रा, पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अनिल कुमार, पूर्व सैनिक नायब सूबेदार मिर्जा इदरीश बेग, पूर्व सैनिक हवलदार काशी प्रसाद व कार्यालय के कर्मचारी श्री तारक प्रसाद, श्री जयशंकर तिवारी, श्रीमती सपना, कु0 पूनम, श्री उमाकान्त, श्री संजय सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।