कानपुर।गैंजेस क्लब में क्षत्रिय महिला समिति की ओर से तीज उत्सव मनाया गया जहां महिलाएं हरे रंग की साड़ी और हाथों में मेंहदी लागकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने बोले चूड़ियां बोले कंगना के गाने की धुन पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान अनीता सिंह को तीज क्वीन, श्रुति सिंह को नृत्य प्रतियोगिता और किरण भदौरिया को मेंहदी प्रतियोगिता का विजेता चुना गया। इस दौरान निर्मला सिंह, आशा सेंगर,प्रियंका सिंह,शोभा सिंह आदि उपस्थित रही।