संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू में बीते दिनों रोडवेज बस की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर अफजलपुर गांव पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक ने मौजूद लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी है। इसके साथ ग्रामीणों ने उनसे कानपुर सागर हाइवे पर डिवाइडर बनवाने समेत नियमित सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नो इंट्री लगवाने की मांग की है। डीसीपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर पहुंचे कानपुर ट्रैफिक डीसीपी रवींद्र कुमार ने मौजूद लोगों से यातयात नियमों का पालन करने की जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने यहां पर मौजूद लोगों से हाइवे पर होने वाले सड़क हादसे में कमी लाने के लिए सुझाव मांगे यहां पर मौजूद आकाश, रामकुमार, सुभाष, आशीष ने ट्रैफिक डीसीपी रवींद्र कुमार से कहा कि अगर कानपुर सागर हाइवे पर बीचों बीच आठ इंच का डिवाइडर बना दिया जाए तो दोनों ओर अपनी अपनी दिशा में वाहन चलेंगे। इससे हाइवे पर जाम लगाने और सड़क हादसे में कमी आएगी। लोगों ने डीसीपी को बताया कि हमीरपुर से कुरारा होते हुए जोल्हूपुर मोड़ तक हाइवे पर बीचों बीच आठ इंच का डिवाइडर बना हुआ है। उसी तरह कानपुर सागर हाइवे पर डिवाइडर बना दिया जाए तो सड़क हादसे में काफी कमी आएगी। इसके बाद यहां पर मौजूद मुकेश, अंकित ने सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक हाइवे पर भारी वाहनों की नो इंट्री लगाने की बात रखी है, ग्रामीणों का मानना है, कि भारी वाहन सड़क पर नहीं होते तो सड़क हादसे में कमी आएगी। ग्रामीणों ने अफजलपुर गांव किनारे सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर भी बनवाने की मांग की है। डीसीपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
डीसीपी बोले – हाइवे पर डिवाइडर लगने सड़क हादसों में लगेगी लगाम।
कानपुर ट्रैफिक डीसीपी रवींद्र कुमार ने बताया कि वह एनएचआई के अधिकारियों से बात करेंगे कि अगर हमीरपुर से जोल्हूपुर मोड़ तक हाइवे में आठ इंच का डिवाइडर बना है, तो वैसे ही कानपुर सागर हाइवे पर बनवा दिया जाए। ताकि सड़क हादसों में कमी आए। इसके साथ ही ग्रामीणों की अन्य मांगों पर भी अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने अपील की है।
देखे फोटो।