कुंवरपुर में ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य,आरसीसी रोड की कम चौड़ाई को लेकर जताया आक्रोश,लोगों ने कहा चार मीटर की जगह तीन मीटर बना रहे सड़क

0
16

संवाददाता,घाटमपुर।तहसील घाटमपुर के पतारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तेजपुर के मजरा कुंवरपुर में प्रस्तावित आरसीसी रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में तय मानकों की अनदेखी की जा रही है और निर्धारित चौड़ाई से एक मीटर कम चौड़ाई के रोड बनाई जा रही है।

स्थानीय लोगों के विरोध के चलते निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की चौड़ाई पहले से ही कम रखी गई तो आने-जाने में असुविधा अवश्य होगी और भविष्य में जल निकासी जैसी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से भी समझौता किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बबोल नागर से इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क की चौड़ाई को नियमानुसार बनवाने की मांग की है। लोगों की नाराजगी को देखते हुए पंचायत और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर जांच करने की तैयारी में हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here