बेसकीमत रास्ते दर्ज जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा,एसडीएम बोली जाँच कर होगी कार्यवाही

0
18

अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौली कस्बे में गांव समाज की बेसकीमती जमीनों पर कब्जा थमने का खेल खत्म नही हो रहा है।विभागीय अफसर अवैध कब्जा रोकने में नाकाम साबित हो रहे,स्थानीय लेखपाल अफसरों की आँख में धूल झोककर कार्यो में लापरवाही बरत कर केवल बेसकीमत जमीनों पर ध्यान देकर अवैध कब्जा कराने के फ़िराक में लग गए है।कस्बे में चौरासी बीघा रकबे में बड़ा तालाब,बंजर,कब्रिस्तान दर्ज जमीनों पर लगातार कब्जे जारी है राजस्व विभाग के अफसर नींद में सोये हुए है।बता दे की अमौली कस्बे में स्थित बलदेवगिरि इंटर कॉलेज के सामने बेसकीमत ज़मीन गाटा संख्या 1067 रास्ते में दर्ज पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर बेचने के फ़िराक थे।जब की गाटा संख्या 1067 के बगल में 1068 ख दर्ज ज़मीन कब्जा धारक तेजबहादुर पुत्र धनीराम निवासी अमौली के नक्शे में 2.5बिसुआ जमीन दर्ज है।बल्कि मौके में दोनों गाटा संख्या मिलाकर लगभग सात बिसुआ जमीन को स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से एक ही गाटा संख्या दिखाकर सात बिसुआ जमीन पर अवैध कब्जा कराया जा रहा था। अवैध कब्जे को लेकर बिंदकी एसडीएम को सूचना मिलते ही मौके में राजस्व विभाग की टीम को भेज कर कार्य को रुकवा कर जाँच के निर्देश दिए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here