संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा में मंगलवार को एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसी दौरान ऑटो की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। हादसे में ऑटो चालक व बाइक सवार घायल हो गए। मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर एक को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है! सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगंवा निवासी सुनील कुमार शर्मा पुत्र कृष्ण बिहारी 45 वर्ष ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मंगलवार को ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान बगल में चल रहा बाइक सवार घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र स्व. रणधीर सिंह 40 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सुनील को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है! इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी,घायलों कोअस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो न्यूज।
देखे फोटो।