बेहटा मुजावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अपराधी को किया गिरफ्तार

0
18

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे अदालत भेज दिया।
बेहटा मुजावर थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह हमराह मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार व सुभाष चन्द्र तथा आरक्षी जितेंद्र गौतम गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गौरिया कला की तरफ से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर एक दर्जन से अधिक मामलों का अपराधी मोबीन पुत्र रहीस निवासी ग्राम गौरिया कला मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की मोटरसाइकिल होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स बरामद किया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल लखनऊ के राजाजीपुरम टेंपो स्टैंड पत्थर कटा के बीच से एक दिन पहले चोरी की थी। जानकारी करने पर बरामद मोटरसाइकिल आदर्श पांण्डेय पुत्र पुत्तन पांण्डेय निवासी E 5174 सेक्टर 11 राजाजीपुरम लखनऊ के नाम पंजीकृत होना पायी गयी। वाहन स्वामी से सम्पर्क कर जानकारी की गयी तो वाहन स्वामी आदर्श पांडेय द्वारा बताया गया कि उसकी बाइक बीते 27 जुलाई को करीब एक बजे दिन में चोरी हो गई थी। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ उन्नाव और हरदोई जिले में चोरी, मादक पदार्थों की बरामदगी तथा गैंगेस्टर एक्ट आदि के कुल 17 अपराधिक मामलों की रिपोर्ट दर्ज हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here