असोहा,उन्नाव।सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महराज के प्रयासों का परिणाम जल्द ही धरातल पर दिखेगा।छोटी काशी नाम से विख्यात बाबा बिल्लेश्वर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सांसद के पत्र पर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने मंजूरी दे दी है।खास यह कि एक अदद बिल्लेश्वर मंदिर ही नहीं जिले के अन्य सात मंदिरों को भी सांसद ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की स्वीकृति दिलवाई है।
पुरवा – मौरावां रोड पर स्थापित बाबा बिल्लेश्वर मंदिर अति प्राचीन मंदिर है परिसर में एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े मंदिर होने के कारण इसे छोटी काशी भी कहा जाता है किवदंती यह कि यहां की मुख्य मूर्ति स्थापित नहीं है स्वंय प्रगट है।महिमा के बारे में तमाम किवदंतियां आज भी लोगों की जुबान पर हैं वैसे तो प्रत्येक सोमवार को बाबा के दर्शनों हेतु भीड़ जुटती है मगर सावन माह में प्रतिदिन मेला रहता है व दर्शनों के लिए सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग छह वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के तत्कालीन राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मंदिर के दर्शन किए थे यही नहीं उन्होंने सरकार से मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु धन दिलवाया था।नतीजा मंदिर पहले से और भी भव्य व दिव्य हो गया है।बताते चलें कि तीसरी बार सांसद चुने गए डा सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जो स्वंय महामंडलेश्वर हैं उन्होंने मंदिर को और भव्य बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया राज्य सरकार को पत्र को पत्र लिखकर बाबा बिल्लेश्वर मंदिर सहित जनपद के आठ मंदिरों को विकसित करने हेतु स्वीकृति दिलवाई है।सूत्र बताते हैं कि सांसद के प्रयासों का नतीजा जल्द ही सबके सामने होगा बाबा का दरबार पहले से और अधिक भव्य हो जाएगा मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सांसद साक्षी महाराज के प्रयासों की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं।