सरसौल,कानपुर। विकासखंड स्थित उषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान बौसर में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के द्वारा संस्थान में निःशुल्क बुक बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को शिक्षा उदय के तहत बुक बैग वितरण किया गया।
रोटेरियन के प्रेसिडेंट अमित झा के द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा प्रति बच्चों को जागरूक किया इनके द्वारा बताया गया कि विद्यालय में अब से और बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बुक बैग के साथ-साथ बच्चों को स्कूल किट, किताब, कॉपी आदि भी मुहैया कराए जाने कि व्यवस्था जल्द प्रयास करेंगे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, एस एस प्रजापति, प्रांजुल कुमार, पवन द्विवेदी, विजय सैनी, विपिन तिवारी, स्वप्निल विद्यार्थी, प्रभा साहू, प्रखर कुमार, सनी बीडीसी, जसवंत समाजसेवी, इंद्रपाल भारती, डॉक्टर आरबी कुशवाहा लोग मौजूद रहे।
वीडियो न्यूज।
देखे फोटो।