अमौली,फतेहपुर।हिन्दू परम्परा के आधार पर श्रावण मास को सभी भक्त भगवान भोले नाथ को श्रद्धा शुमन अर्पित कर बड़े ही धूमधाम से पूजन अर्चन कर जल,बेल पत्र,धतूरा,भांग,फल फूल का भोग लगा कर भोलेनाथ को मानते है।हिन्दू धर्म में श्रावण मास का महिना बड़ा ही शुभ माना जाता है बताते है की इस माह को भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर पूजन अर्चन करते है।उसकी सभी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। सावन मास में प्रत्येक शिवलिंग मंदिरो में जगह जगह पूजा कर भंडारे का आयोजन कर लोग प्रसाद वितरण करते देखे गए।इसी क्रम में फतेहपुर जनपद के यमुना तटवर्ती क्षेत्र में बसा एक देव स्थान जिसे गूढ़ेश्वर अखंड धाम से जाना जाता है।इस स्थान पर लोग क्षेत्र से ही नही बल्कि अंतर्जनपदीय क्षेत्र से श्रद्धालु दर्शन करने आते है बताते है की इस देव स्थान पर जो भी भक्त मान्यता लेकर जाता है उसकी मान्यता जरूर पूर्ण होती है।श्रावण मास के तृतीय प्सोमवार को मंदिर परिसर फूल मालाओं से सुसज्जित रहा और भजन कीर्तन के माध्यम से भक्तों को भक्ति गीतों को सुन भक्त सलाबोर दिखे।शिव को मनाने के लिए कोई कावर लेकर आया तो कोई लेट कर पगडंडी लेकर मान्यता पूर्ण कर भक्ति में लीन दिखा।मंदिर में भोर पहर से ही दूर दूर से बोले के दर्शन करने आये हजारों भक्तो का ताता लगा रहा जहाँ पूरा मंदिर बोल बम बोल बम शिवशंकर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा हजारों की भीड़ की सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेश दीप,चाँदपुर प्रभारी राजेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।
देखे फोटो।