रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला तीन की मौत, डेढ़ किलोमीटर तक फंसी बाइक को घसीटते ले गया बस चालक,गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक जाम किया कानपुर सागर हाइवे

0
23

संवाददाता,घाटमपुर।सर्किल क्षेत्र के बिधनू में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में बाइक बस के बंफ़र में गई। जिसके बाद चालक डेढ़ किमी.तक बाइक को घसीटते हुए बिधनू थाने के सामने रोडवेज बस को खड़ा करके मौके से भाग निकला। हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे को जामकर हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया जाम शिवराजपुर के ईंधना निवासी 18 वर्षीय नारायण इंटर का छात्र बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी अपने मामा शिवमोहन के यहां पर घूमने आया था, रविवार शाम युवक अफजलपुर गांव निवासी अपने साथी 23 वर्षीय शौमेंद्र पुत्र शिव सिंह व 32 वर्षीय सतेंद्र यादव पुत्र सियाराम के साथ बाइक से बिधनू बाजार गए थे, वहां से तीनों बाइक से वापस अफजलपुर गांव लौट रहे थे। तभी बिधनू थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित अफजलपुर गांव के पास पहुंचते ही कानपुर की ओर से आ रही महोबा डिपो तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब कि तीसरे को बिधनू सीएचसी से गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर किया गया है। रास्ते में तीसरे ने भी दम तोड दिया!हादसा इतना भयावद था, कि प्रत्यक्षदर्शी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि परिजनों को समझाकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।सड़क हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने कानपुर सागर हाईवे जामकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान घाटमपुर की ओर बिधनू तक और कानपुर की ओर रमईपुर तक जाम लगा रहा पुलिस ने हाइवे का यातायात बहाल कराया है।
एक घंटे बाद सीएचसी से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई पुलिस।पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर मृतकों के शव बिधनू सीएचसी लेकर आई। जहां परिजनों ने रोडवेज बस के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी। दु:खद सड़क हादसे के बाद परिजनों ने लगभग एक घंटे तक मृतक के शव नहीं उठाने दिए। जानकारी पर सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा पुलिस ने परिजनों को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

देखे फोटो।

तीनों मृतकों की फोटो फाइल।
रोते बिलखते परिजन।
घटना बाद मौके पर पहुंचा सर्किल फोर्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here