ग्राम प्रधान पर गबन के गंभीर आरोप, सीडीओ से जांच की मांग,शिकायत कर्ता ने उच्च अधिकारियों से जांच की करी मांग

0
20

अमौली,फतेहपुर। विकास खंड अमौली, के अमौली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की भारी हेराफेरी का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों का बंदरबाट हुआ है ! ग्राम निवासी अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूराम ने शपथ पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान और सचिव पर वित्तीय गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में बताया गया है कि बाकर बाबा से पुत्तन दुबे के खेत तक की मिट्टी भराई का कार्य जेसीबी से करवाया गया, लेकिन रिकॉर्ड में मजदूरों की हाजिरी दिखाकर ₹1,78,122 की धनराशि निकाल ली गई। इसके अलावा गांव में छह स्थानों पर नाले बनवाने के नाम पर ₹10 लाख की निकासी कर ली गई, जबकि मौके पर किसी भी स्थान पर नाला निर्माण नहीं हुआ।
पंचायत भवन की बाउंड्री के लिए ₹1,84,818 का बजट दर्शाया गया, जबकि वह भवन चालू ही नहीं है और मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। वहीं बरातशाला की रंगाई-पुताई और जीर्णोद्धार के नाम पर ₹2,06,590 की निकासी दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। शिकायतकर्ता ने जेसीबी की लोकेशन की छायाप्रति भी संलग्न की है और इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की प्रति स्टाम्प पेपर पर तैयार कर सत्यापित रूप में 21 जुलाई 2025 को प्रस्तुत की गई है। गांव में मामले को लेकर जनचर्चा तेज है। ब्लॉक के अधिकारियों के ऊपर जांच के नाम पर साठगांठ कर केवल आपचारिकता करने के आरोप लगाते हुए शिकायत कर्ता ने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here