कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन , कारगिल युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिको को किया गया सम्मानित

0
17

सरसौल,कानपुर।सरसौल विकासखंड स्थित, उपासना मेमोरियल मायावती हायर सेकेंडरी स्कूल सलेमपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत (माय भारत ) युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, कानपुर नगर के द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता गोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया , भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान आए अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,कारगिल युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिक आनंद दत्त मिश्रा को ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर विजय रत्ना तोमर, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार तोमर उर्फ रोहित तोमर के द्वारा , राम मंदिर की प्रतिमा की फ्रेमिंग तस्वीर, शाल , शील्ड देकर सम्मानित किया गया ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना तोमर के द्वारा बताया गया कि रियल हीरो हमारे, देश के वीर सैनिक है, जो नियंत्रण रेखा, में रह कर हमारे देश की रक्षा करते हैं, अधिक सर्दियों में हम अपने घरों से निकलते नहीं हैं, उन विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, ऐसे भी सैनिकों को बार बार नमन करती हूं, इसी क्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित तोमर के द्वारा बताया गया कि हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए, कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा गलत तरीके से हमारे भारत देश की चौकियो पर कब्जा कर दिया गया था, हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा उन चौकिया पर पुनः अधिकार प्राप्त किया गया, यह साधारण कार्य नहीं था, ऐसे वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,ब्लॉक प्रमुख सरसौल, डॉ. विजय रत्ना तोमर ,
प्रधान संघ अध्यक्ष सरसौल ,अरुण कुमार तोमर उर्फ (रोहित तोमर),
, पूर्व प्रधान खुजऊपुर जितेंद्र सिंह
जगदीश परमार विद्यालय के प्रबंधक -श्रीमती राम कीर्ति द्विवेदी ,अध्यक्ष -श्री संदीप कुमार दुबे( बाल जी) , मेरा युवा भारत (माय भारत) की और से हिमांशु कुमार प्रधानाचार्य- शैलेश कुमार दुबे, उप प्रधानाचार्य -S.R मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर- श्रीमती शालू जायसवाल ,सोमेन्द्र प्रताप सिंह,
आकांक्षा, शुभम, नीरज और विभिन्न युवा मंडल के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

वीडियो न्यूज।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here