आरटीसी भ्रमण एवं निरीक्षण

0
22

12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, कानपुर अनुभाग, कानपुर , अतुल शर्मा (आई0पी0एस0)* द्वारा *12 वीं वाहिनीं पीएसी* आरटीसी का भ्रमण व निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम *सेनानायक श्री सर्वानंद सिंह यादव(आई0पी0एस0) 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर* व *सैन्यसहायक श्रीमती प्रतिमा सिंह* द्वारा महोदय को *पुष्प गुच्छ* भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद महोदय द्वारा आरटीसी प्रशिक्षुओं की आवासीय बैरक, क्लास रुम ,स्नानागार, शौचालय, आदि का निरीक्षण व भ्रमण किया गया । तत्पश्चात आरटीसी प्रशिक्षुओं के सम्मेलन की कार्रवाई शुरु की गई । वाहिनी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस को महोदय द्वारा ब्रीफ किया गया तथा उनसे उनकी समस्याओ के बारे मे पूछा गया ।
महोदय ने निरीक्षण /भ्रमण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया।
स्कूल परिसर की स्वच्छता , प्रकाश,पंखे, कूलर एवं अनुशासन व्यवस्था।
R.O. प्लांट ,वाटर कूलर की स्वच्छता, जल की उचित सप्लाई।
सभी प्रशिक्षक एवं स्टाफ सदस्य औपचारिक, सहृदय एवं प्रेरणादायक व्यवहार अपनाएं
प्रशिक्षण वातावरण को सकारात्मक, अनुशासित एवं प्रेरक बनाए रखा जाए

अतः विषय में नियुक्त शिक्षकों से उनके पाठ्यक्रम को जाना
इसके साथ ही प्रशिक्षण संबंधी कोई भी समस्या अथवा सुझाव को सुझाव पेटिका(Suggestion Box) में डालने तथा समस्या का समाधान समय पर न होने पर स्वयं महोदय को अवगत कराने तथा पूरी मेहनत एवं परिश्रम से प्रशिक्षण प्राप्त करने इत्यादि निर्देश दिए गए।
महोदय द्वारा सभी रिक्रूटों का पुलिस परिवार में स्वागत किया गया और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए बताया कि आप सोशल मीडिया से दूर रहे अच्छा खाए अच्छा सोचे, उनके समस्याओं को पूछा गया, उसका निवारण करने के आदेश दिए गए महोदय ने अपने संबोधन में उत्साह वर्धन व मनोबल को बढ़ाते हुए खान-पान व स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इसके बाद सभी प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
निरीक्षण के दौरान *शिविरपाल श्री विजय कुमार चौधरी, आउटडोर प्रभारी पीसी श्री सत्येंद्र सिंह,सहायक शिविरपाल श्री शिवशंकर सूबेदार सैन्य सहायक श्री सतीश प्रजापति,आरटीसी प्रभारी श्री भान सिंह परिहार*, सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here