कार बाइक की आमने सामने भिड़ंत दो घायल,बाइक सवार आधा घंटे तक हाइवे पर काटता रहा हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया जाम

0
19

संवाददाता,घाटमपुर। घाटमपुर के पतारा कस्बा हाइवे में कार बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार आधे घंटे तक हाइवे पर हंगामा काटता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को समझा बुझाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान लगभग हाइवे में आधा घंटा यातयात प्रभावित रहा।घाटमपुर थाना क्षेत्र के प गांव परास निवासी अर्पित कुमार पुत्र सुरेश कुमार कार लेकर पत्नी के साथ कानपुर निजी काम से गए थे, वापस लौटते समय घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित पतारा कस्बे के पास पहुंचते ही आगे चल रहे डंपर से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार कानपुर देहात के माचा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र कामता प्रसाद से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार व बाइक सवार को मामूली चोंट आई है। बाइक सवार ने घटना के बाद हेलमेट से मारकर कार का आगे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आधे घंटे तक हाइवे सड़क पर हंगामा करता रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे सड़क का यातयात बहाल कराया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here