मंदबुद्धि गर्भवती महिला की पिटाई से गर्भपात,पड़ोसन से कहासुनी के बाद हुई थी मारपीट,परिजनों ने थाने में महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0
20

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव में एक मंदबुद्धि गर्भवती महिला का पड़ोसन से हुए विवाद के बाद हुई मारपीट से गर्भपात हो गया। पीड़िता दुलारी सात माह की गर्भवती होने के साथ मानसिक रूप से कमजोर है। 23 जुलाई को जब पड़ोस में रहने वाली अंजली नाम की युवती से दुलारी की किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अंजली ने दुलारी के साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस दौरान दुलारी के पेट में गंभीर चोट आई हालत बिगड़ने पर परिजन दुलारी को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गर्भ में पल रहे शिशु को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़िता की भाभी सोनम देवी ने आरोपित अंजली के खिलाफ थाना साढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने अंजली के पिता संतोष को हिरासत में लिया है।थाना साढ़ प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देखे फोटो।

रोती बिलखती पीड़िता, घर में लगी महिलाओं की भीड़, पुलिस कर रही जांच।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here