सपा का आरक्षण दिवस हुआ सम्पन्न

0
20

उन्नाव।समाजवादी पार्टी जनपद द्वारा आज “आरक्षण दिवस” संविधान मान स्तंभ के रूप में सुंदर पैलेस पी० डी० नगर में मनाया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक़ सबको मिलेगा और संविधान तथा आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है I
आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया था और बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया I उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था, उनको आरक्षण देना था अर्थात बहुजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमे से ही प्रशासक वर्ग निर्माण करना था कहा कि आज भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है I यह सरकार युवाओं को नौकरियां भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाये और दलित, पिछड़ों, वंचितों को उनका हक़ न मिल पाए I
डा० राममनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी I संविधान और आरक्षण को ख़त्म करने का खतरा अभी टला नहीं हैं I जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा और समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सुधीर रावत पूर्व राज्यमंत्री, उदयराज यादव पूर्व विधायक, सुंदरलाल लोधी पूर्व विधायक, बदलू खां पूर्व विधायक, रामकुमार एडवोकेट जिला अध्यक्ष राजेश यादव,पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी अंकित परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी ने आदि ने सम्बोधित किया।
प्रमुख रूप से मुन्ना अल्वी, राजेश कुमार उर्फ साधू यादव,शिवशंकर वर्मा , सैय्यद इरफान,बितेन्द्र यादव,सी एल यादव,रमाकांत यादव,रूप नारायण पटेल, याकूब खां, रमेश रावत, नरेंद्र लोधी, अमन अंजुम, राहुल अग्निहोत्री, लकी यादव, अंकित यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, रामपाल कुशवाहा, मनीष सैनी, रामकिशुन लोधी, ओमप्रकाश पासवान, अशोक सिंह गुड्डू, रामबहादुर यादव, मनीष सैनी, छोटेलाल भारतीय आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हेमंत पाल ने किया I


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here