उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक

0
21

उन्नाव।विगत दिवस उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में प्रकाश गेस्ट हाउस उन्नाव में संपन्न हुई । बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर एक मांग पत्र वित्त एवं लेखा अधिकारी शालिनी सिंह को दिया गया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में दिया गया । बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन एवं उपस्थिति करने को कहा गया । इसके पश्चात समस्याओं पर विचार किया गया जो प्रमुख है –
1 – इस समय गर्मी एवं उमस बहुत है । कक्षा में बच्चे व शिक्षक बीमार हो रहे हैं ।अतः विद्यालय का समय परिवर्तन किया जाए ।
2 – जनपद के शिक्षकों को कई माह से चयन वेतनमान नहीं प्राप्त हुआ है । महानिदेशक महोदया की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ऑफलाइन फाइलें लेकर अब तक लंबित शिक्षक / शिक्षिकाओं का चयन वेतनमान अभियान चलाकर तत्काल स्वीकृत किया जाए ।
3 -वित्तीय वर्ष 2024 -25 समाप्त हो चुका है ,किंतु लेखा पर्चियां अभी तक प्राप्त नहीं हुई है ।शीघ्र लेखा पर्ची वितरित कराई जाए ।
4 – मार्च 25 में सेवानिवृत हुए तमाम शिक्षक /शिक्षिकाओं को चार माह होने को हैं किंतु अभी तक पेंशन स्वीकृति आदेश नहीं मिले हैं और ए.डी.पेंशन कार्यालय लखनऊ द्वारा बताया गया कि यहां पर कोई भी पत्रावली लंबित नहीं है ।अभी तक कितने पेंशन स्वीकृत आदेश आ गए हैं और कितनी आपत्तियां कब लग कर आई है और वापस निस्तारित कर कब भेजी गई हैं बताने का कष्ट करें।
5 – सफीपुर विकासखंड के 63 शिक्षकों का 46% -50% डीए का एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है,शीघ्र भुगतान कराया जाए ।
6 -जनपद के सभी शिक्षकों का 52-55% डीए एरियर का भी भुगतान शीघ्र कराया जाए ।
7 – लंबित एरियरों का भी भुगतान शीघ्र कराया जाए ।
8 – गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अभियान चलाकर तुरन्त बंद कराया जाए तथा अमान्य कक्षाएं भी बंद कराई जाए ।
9 -निर्धारित मानकों के विपरीत जाकर परिषदीय विद्यालयों के पास मान्यता प्रदान की गई है तो ऐसे विद्यालयों की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए तथा वह मान्यताएं निरस्त की जाएं ।
10 – वरिष्ठता सूची शीघ्र बनाई जाए तथा प्रोन्नति वेतन मान वर्ष वार शीघ्र स्वीकृत किए जाएं ।
11-भविष्य निधि ऑनलाइन कर दी गई है जनपद में भी ऑनलाइन कर पासबुक जारी की जाए ।
12 -निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन तब तक ना काटा जाए जब तक उसके अवकाश शेष हैं तथा जिन शिक्षकों का काटा गया है तत्काल बहाल किया जाए । तमाम शिक्षकों के आवेदन संस्तुति सहित महीनों से कार्यालय में पड़े हैं किंतु अभी तक बहाली नहीं हुई है ।
13 – 2016 तक सेवा निवृत्त सभी शिक्षकों को शासन के आदेश के बावजूद एक नोशनल वेतन वृद्धि अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है । जो फाइले अपर निदेशक पेंशन लखनऊ जानी है ,शीघ्र भेजी जायें। यहाँ स्वीकृत होने वाली शीघ्र स्वीकृत की जाए ।
14 -शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं अद्यतन की जाए उनमें तमाम कमियां है ।

अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने कहा कि विभाग / शासन मनमाना रवैया अपना रहा है । शिक्षकों की समस्याओं को हल करने पर कोई कार्य नहीं हो रहा है समस्यायें ज्यों की त्यों बनी हुई हैं । महामंत्री रामजन्म सिंह ने कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं होता है तो संगठन बाध्य होकर लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करने को विवश होगा । बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक राघवेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष सरल कुमार, अनिल शुक्ल ,तौसीफ अली ,उमेश मिश्र ,अनूप शुक्ला, कमल किशोरी, सुमन्त राजनी वर्मा,वरुण सिंह , मोतीलाल , रामबाबू सिंह ,प्रदीप मिश्रा, भैयालाल , हनुमान पांडे ,मनोज यादव,अनिल दिवाकर , सुमित , अरविन्द पटेल ,सुरेश रावत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here