वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर निषाद समाज को किया जागरूक

0
23

संवाददाता,घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के अजगरपुर गांव में निषाद राज पार्टी समाज को जगाने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का काम कर रही है वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद के शहादत दिवस में पहुंचे कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आखिर में निषाद समाज के लिए आज का दिन क्यों खास है क्यों कि आज के दिन आज के दिन निषाद समाज की आदर्श वीरांगना फूलनदेवी की संसद के बाहर निर्मम हत्या कर दी गई थी जो आज भी महिलाओं के लिए आदर्श बनी हुई हैं!अगर आप पर कोई जुर्म हो रहा है तो आप जुर्म न सहे अपने अधिकारों को पहचानो और अपने अधिकारों के लिए खुद लड़ो ।यदि अगर आप पर कोई जुर्म होता है और आप उसको सहते हैं तो आपको आज का समाज आपको दबाने का काम करेगा ।अपने आप को जगाओ और अपने समाज को जगाओ अपने अधिकारों को पहचानो।
जिस तरह से वीरांगना फूलनदेवी ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों का खुद बदला लिया उसी तरह आप भी जागो और वोट की चोट से बता दो कि निषाद समाज भी देश के अपने हक अधिकारों को पहचान चुका है! और नदी से लेकर देश सत्ता तक पहुंचकर ईमानदारी से समाज का हित कर वीरांगना अधूरे सपने को पूरा करना हम सब उनके लिए सच्ची श्रंद्धाजलि साबित करना है! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राज निषाद, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव राजकुमार, वीर सिंह निषाद, दिनेश निषाद अनुराग निषाद शिवा निषाद,अमर सिंह सहित निषाद समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here