बांगरमऊ, उन्नाव।अपनी बेहतरीन छवि के चलते आम जनमानस में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया के स्थानांतरण पर वरिष्ठ भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख पति अर्जुन लाल दिवाकर के आवास पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
वरिष्ठ भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख पति अर्जुन लाल दिवाकर ने विदाई समारोह में अपने संबोधन में कहा कि सी ओ अरविंद कुमार चौरसिया के कार्यकाल में क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रही है। इन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा। दिवाकर ने कहा कि सी ओ चौरसिया जी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जिन्हें क्षेत्रों की जनता हमेशा याद रखेगी । इस मौके पर श्री चौरसिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व फूल माला पहनाकर ससम्मान विदा किया गया। इसके पूर्व उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल , बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चौरसिया ने उनके आवास पर पहुंच उन्हें स्मृति चिन्ह सौंप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अर्जुन लाल दिवाकर, सांसद पुत्र चौधरी प्रमेश कुमार, उद्योगपति चौधरी संजीव कुमार, मनीष सिंह, सर्वेश गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, टिंकू शुक्ला, पप्पू त्रिवेदी, दिनेश दिवाकर, संत कुमार दिवाकर, मुकुंद गुप्ता, बच्चू लाल कुशवाहा प्रधान, विजयपाल कुशवाहा प्रधान, अमित दिवाकर प्रधान, सुजीत सैनी प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।।