उन्नाव।जिले के नवाबगंज क्षेत्र में 62 एकड़ में बनकर तैयार ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी’ का उद्घाटन अब केवल कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 26 जुलाई को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे, साथ ही प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
आज शुक्रवार को श्री तरुण गॉबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के दिनांक 26 जुलाई 2025 को प्रस्तावित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर पहुँच व्यवस्थाओं को देखा गया। इस अवसर पर स्टेज हेलीपैड सेफ हाउस वी आईपी गैलरी बैरिकेडिंग पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर देखा और मुख्य विन्दुओ पर जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिया । तत्पश्चात कल के कार्यक्रम मे लगे सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक महोदय, जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ब्रीफ किया गया।
उधर सीएम के दौरे से पहले पंछी विहार और डियर पार्क में अलर्ट मोड! प्रशासनिक तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज के पास नवस्थापित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। सीएम की संभावित मौजूदगी को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में है — लेकिन सबसे ज्यादा हलचल यूपी टूरिज्म और वन विभाग के बीच है।
नवाबगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पंछी विहार और डियर पार्क इन दिनों प्रशासनिक रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के आगमन से पहले पंछी विहार को एक बार फिर करोड़ों की लागत से संवारने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, डियर पार्क में चीतल हिरणों की गिरती संख्या और उसके संरक्षण को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है।
नेताओं का संभावित ठहराव, विभाग में मचा हड़कंप
चर्चा है कि मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ मंत्री, भाजपा के दिग्गज नेता और अधिकारी भी इस दौरे में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उनके नाश्ते, दोपहर भोजन और ठहराव की व्यवस्था पर्यटन विभाग के गेस्टहाउस और रेस्तरां में किए जाने की संभावना है।
यही वजह है कि विभागीय अधिकारी— सीएम ड्यूटी समझकर मैदान में उतर चुके हैं। सफाई से लेकर सुरक्षा तक, हर मोर्चे पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
देखे फोटो।