कानपुर।नवीन मार्केट स्थित एक्सपोज टैटू रिमूवल ट्रेनिंग के स्वामी फराज जावेद ने बताया कि मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि सावन के पवित्र महीने पर “महादेव” के 51000 फ्री टैटू जिसकी लागत करीब सात करोड़ है पूरे सावन के महीने में फ्री बनाए जायेगें। इसके अलावा अन्य शिव टैटू पर पचास प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। इस संकल्प के माध्यम से कानपुर की ओर से पूरे देशवासियों को सावन मास की शुभकमानाएं देता हूँ और सभी को आमंत्रित करता हूँ। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखते हुए समाज में यह संदेश पहुंचाना है कि हम सब भाई-भाई हैं और हमेशा साथ मिलकर रहेंगें। हर मजहब जोड़ना सिखाता है तोड़ना नही। अपनी संस्था एवम् कला के माध्यम से दो समाज को भ्रमित होते हिन्दू मुस्लिम को एक कर नफरत को खत्म करना है। एक मुसलमान होने के नाते यह मेरा सौभाग्य होगा कि रमजान की तरह सावन के इस पवित्र महीने में मैं कुछ योगदान कर सकूँ। बिना किसी शुल्क के आज ही शॉप आकर रजिस्ट्रेशन करवा लें। वही सभी मीडिया बंधुओं से निवेदन है कि मेरी सोच को मेरे संकल्प के जरिये पूरे देश तक पहुंचाया जाये जिससे आपस में मोहब्बत की लहर चले और गंगा यमुना तहजीब कायम हो। ऐसी पवित्र मुहीम के जरिये आज हमारे शहर कानपुर का नाम पूरे भारत में और रौशन हो। आप सब मीडिया बंधुओं का मैं शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने इस अच्छे संदेश को दिल खोल कर कवरेज देकर मेरा अभिनन्दन किया। वही उन्होंने कहा कि अश्लीलता और नफरत को दफन करना अब हमारा और आपका संकल्प होना चाहिये। यह एक ऐसी क्रान्ति है जिसमें मुझे आप सबका योगदान चाहिये। वही फराज ने कहा हर हिन्दू विवेकानन्द और हर मुसलमान कलाम बने। इसी के साथ हर हर महादेव के जयकारे लगाए।