उन्नाव।जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्याम प्रकाश श्रीवास्तव अंडर 23 जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज प्रतियोगिता का पांचवा मैच सप्रू क्रिकेट स्टेडियम शुक्लागंज में शास्त्री क्लब और पी के सी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पी के सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान प्रांजुल की शानदार 84 रनों की पारी के निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए।इसके अलावा आयुष ने 19 रनों का योगदान दिया। शास्त्री क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए लवलेश ने 4 व अभिनव, कृष्णा, अर्जुन पलई तथा सुयश ने एक एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी शास्त्री क्लब की टीम सुयश सिंह 47, शिवम वर्मा 29 तथा आर्यन 26 रनों की पारी से 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी और पी के सी 11 रनों से विजई हुई। पी के सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा सोनी, अनिमेष सैनी,आयुष तथा प्रद्युमन ने दो दो विकेट प्राप्त किए।मैच के पश्चात प्रांजुल तिवारी को प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में मुख्य रूप से ओम मिश्रा, शाकिर हुसैन, अजीत, सुनिल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच दिनांक 26 जुलाई को सप्रू क्रिकेट स्टेडियम शुक्लागंज में आइडियल क्लब और इंटरनेशनल क्लब के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने दी।