उन्नाव। के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में स्थित चर्च स्कूल के पास नवाबगंज जैतीपुर संपर्क मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 लड़कियां लखनऊ नंबर के ऑटो (UP32VN1528) से पहुंच कर ट्रक डंपर और राहगीरों से अवैध वसूली कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, ये लड़कियां रोड पर खड़ी होकर वाहनों को रोकती हैं और उनसे पैसे की मांग करती हैं, जिससे राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं। इस अवैध वसूली की घटना ने इलाके में हड़कंप मचाया है। लोग डर और असहज महसूस कर रहे हैं क्योंकि इन लड़कियों का व्यवहार सख्त और दबाव डालने वाला है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है। राहगीर और ट्रक डंपर चालकों ने पुलिस से अपील की है कि वे इस अवैध वसूली की समस्या को तत्काल निपटाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
देखे फोटो।