सहकारिता के माध्यम से चल रही योजनायें एवं सहकारिता से जुड़कर प्रत्येक ग्रामवासी को लाभ मिल रहा

0
23

उन्नाव।सिकन्दरपुर सरोसी विकासखंड परिसर में स्थित बी-पैक्स सिकन्दरपुर सरोसी एवं सरोसी पतारी के 100 एमटी नये गोदाम के नए भवन निर्माण के लिए जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के पूर्व सभापति श्री सिंह द्वारा विधायक पंकज गुप्ता को एवं जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ सिंह को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। स्वागतोपरान्त सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता के माध्यम से चल रही योजनायें एवं सहकारिता से जुड़कर प्रत्येक ग्रामवासी को लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त समस्त ग्रामवासी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ले रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक दिन भारत विश्वगुरु बनेगा।
बैंक अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा था आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में किसानों की सहकारिता के प्रति अभिरुचि बढ़ी है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में दो नई बी-पैक्स रउतापुर व पूरानिष्पंसारी में निर्माण का कार्य शीघ्र होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी-पैक्स सिकन्दरपुर सरोसी की अध्यक्ष सुनीता त्रिवेदी व सचिव अनित कुमार एवं बी-पैक्स सरोसी पतारी के अध्यक्ष जगवीर सिंह व सचिव आशुतोष कुमार एवं जिला पंचायत सदस्य- संतोष त्रिवेदी, गिरीश चन्द्र अवस्थी एवं श्री सिद्धार्थ सिंह, प्रधान प्रतिनिधि-निजामुद्दीन, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जनपद- रवीन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी-मनोरमा पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता-चन्द्र शेखर शर्मा, अनुभाग अधिकारी प्रशासन, जिला सहकारी बैंक लि0, उपेन्द्र सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here