बांगरमऊ उन्नाव।नगर के संडीला रोड स्थित आर एस इंटर कॉलेज के छात्र प्रतीक सिंह पटेल का मॉडल राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया । इस सफलता से विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।
इस सम्बंध में विद्यालय प्रबंधक रिज़वान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय उन्नाव में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उन्नाव एवं रायबरेली जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 230 बच्चों द्वारा अपने अपने मॉडल प्रदर्शित किए गए थे । जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा विद्यालय के छात्र प्रतीक सिंह पटेल द्वारा बनाए गए मॉडल ‘एक्विपास्चर’ को जिला स्तर पर प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया। प्रबंधक द्वारा बताया गया उक्त छात्र का मॉडल अब राज्यस्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी कृति राज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त द्वारा प्रतीक सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय में प्रबंधक द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, अंजू बाजपेई( विज्ञान शिक्षक) फ़ैज़ अहमद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे l
देखे फोटो।