उन्नाव।श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष संजय राठी ने बताया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध जिले के सदर विधायक और जिला अध्यक्ष के माध्यम से किया गया था।जिसके चलते विगत दिवस मुख्य मंत्री जी ने लोक भवन में विधायक पंकज गुप्ता जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकरियों को मिलने का समय प्रदान किया था।मुलाकात के दौरान कमेटी के द्वारा मुख्य मंत्री जी को भगवान श्री राम का भेट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जी को 152 वर्षों के श्री राम लीला कमेटी के कार्य की जानकारी दी गई और आर्मी और कमेटी के मध्य चल रहे जमीन के विवाद को लेकर भी जानकारी दी गई। श्री राठी ने बताया कि 1873 में उन्नाव में रहे डिप्टी कमिश्नर जान डायसन ,1997 में रहे जिला अधिकारी आई ए एस अरुण आर्या और 2010 में आई ए एस अनीता सी मेश्राम के आदेश की प्रति भी मुख्य मंत्री जी को सौंपी गई है।
महामंत्री अरविंद कमल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी पहलूओ को ध्यान से सुनने के बाद जल्दी ही समाधान का आश्वासन दिया है।
और इस वर्ष होने वाले 153 वे आयोजन में श्री मद भागवत कथा और श्री राम लीला के आयोजन को लेकर अग्रिम शुभ कामनाएं भी दी है।
चंद प्रकाश अवस्थी ने बताया कि अब मामला मुख्य मंत्री के संज्ञान में है निश्चित ही जल्दी ही श्री राम लीला मैदान विवादों से मुक्त होगा।जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी जिले के सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले का गौरव है कि श्री राम लीला कमेटी के द्वारा 152 वर्ष से एक भव्य आयोजन होता चला आ रहा है और हमारा प्रयाय रहेगा इस बार का आयोजन और भी भव्य हो l