उन्नाव।जिले की भगवंत नगर विधान सभा अंतर्गत बीघापुर विकासखंड परिसर में स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड बीघापुर खुर्द के नए भवन निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों की बदौलत आज सहकारिता से किसान जुड़कर लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं उनकी समस्याएं हैं विधानसभा की प्रत्येक सोसाइटी में डी ए पी,यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि किसी समय सहकारिता केवल एक ही परिवार की प्रॉपर्टी थी जिसके चलते सहकारिता से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा था आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में किसानों की सहकारिता के प्रति अभिरुचि बढ़ी है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तीन और नई सोसाइटियों का निर्माण शीघ्र होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष निर्भय सिंह लाला ,जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक शिव दर्शन, समिति के उपाध्यक्ष ए सी बाजपेई, पूर्व समिति अध्यक्ष सुभाष वाजपेई, अभय सिंह, नीरज सिंह, आचार्य शीतला पांडेय, विश्वनाथ सिंह, बंसीलाल लोधी, ज्ञान द्विवेदी, विजय सिंह मुन्ना, जयकरण पटेल, मोनू सिंह, सचिव शिवपाल आदि रहे।