20 हजार की रिश्वत लेते दो बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

0
24

उन्नाव।जिला कलेक्ट्रेट स्थित खनन अधिकारी कार्यालय में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा किया। ट्रांसपोर्टर से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए खनन विभाग के दो बाबू— संतोष और अमित कुमार—को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
क्या है मामला?
लखनऊ निवासी एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक खनन नियमों के उल्लंघन में जब्त किया गया था। ट्रक छुड़ाने के एवज में खनन विभाग के बाबू संतोष ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। ट्रांसपोर्टर ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो, लखनऊ में दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि होते ही विशेष टीम को उन्नाव भेजा गया। योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर कलेक्ट्रेट परिसर में बाबू संतोष को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

एंटी करप्शन टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकरसदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
कार्रवाई के बाद तीनों को पूछताछ के लिए लखनऊ एंटी करप्शन कार्यालय ले जाया गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद खनन विभाग सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली का माहौल बना हुआ है।
खनन निरीक्षक प्रांजल सिंह ने कहा कि, “इस मामले में विभागीय जांच शुरू की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here