संवाददाता,घाटमपुर।सजेती कस्बा में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार सुबह जब अनियंत्रित डंपर मोपेड सवार को टक्कर मारकर साइकिल को टक्कर मारते हुए आगे जा रही एक बोलेरो में ऐसी टक्कर मारी जिससे बोलेरो हाइवे में घूम गई बोलेरो में बैठी सवारियां चालक सहित बाल-बाल बचे, इसके बाद अनियंत्रित डंपर बाईं ओर हाइवे सड़क में पीएनसी मजदूर सड़क पैचिंग का काम कर रहे थे जिनके साथ दाएं खड़े ट्रैफिक का काम देख रहा मजदूर राधेश्याम निवासी गांव भौली थाना कुरारा जिला हमीरपुर को कुचलते हुए डंपर हाइवे किनारे जा घुसा इसी दौरान पीएनसी मजदूर सहित आस पास मौजूद लोगों ने डंपर चालक को हाथापाई की जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई इसी बीच हाइवे में दोनों ओर आधे घंटे तक जाम लगा रहा सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल डंपर चालक राजेंद्र पुत्र छून्नू लाल निवासी गांव शिवदीनपुरवा जिला उन्नाव सहित 2 घायलों मोपेड सवार राजू मिश्रा निवासी मऊनखत, साइकिल सवार महावीर निवासी गांव अज्योरी व मृतक को भेजा सीएचसी घाटमपुर,जहां से ट्रक चालक को कानपुर रेफर कर दिया है! दोनों घायलों का सीएचसी में इलाज जारी है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि मृतक राधेश्याम के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है! तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
