अमौली,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र के गज्झा का डेरा गांव में आम के बगीचे में एक युवक का शव आम के पेड़ में लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बुधवार को गज्झा का डेरा के स्व.राम सिंह का पुत्र सुमित निषाद 20 वर्ष का शव निजी बगीचे के आम के पेड़ में रस्सी से लटकता देखा गया।जानकारी पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की माँ रामप्यारी ने पुलिस को सूचना की तहरीर दी।पुलिस मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल शुरू किया है।बता दे की मृतक अपनी माँ के साथ गज्झा का डेरा में रहता था।मृतक गुजरात में रहकर धागा फैक्ट्री में काम करता था।दो सफ्ताह पहले ही गाँव आया था।मृतक की बेवा भाभी व दादी बगीचे मे ही घर बनाकर रहती थी।मृतक चार भाई थे जिनमे बड़े भाई राजू की पहले ही मौत हो चुकी है।मृतक सुमित व दो छोटे भाई ललित,शिवम थे। घटना स्थल में मौजूद लोगों ने बताया है कि मृतक जिस प्रकार फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला पैर जमीन से नीचे छू रहे थे और पैरों के नीचे शरीर से खून निकल रहा था।ऐसा लग रहा है जैसे हत्या कर शव को लटकाया गया हो। स्वजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी चाँदपुर राजेन्द्र सिंह ने बताया है कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
देखे फोटो।