लड़की की हत्या का आरोपी व 25 हजार रुपये का इनामिया पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

0
19

उन्नाव।आज मंगलवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 605/25 धारा 333/103(1) बीएनएस के फरार एवं 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त दिलीप पुत्र सुरेश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बंधुखेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत नादाखेड़ा के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक सवार अभियुक्त दिलीप उपरोक्त आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तभी दिलीप बाइक से भागने के दौरान गिर गया तथा पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में दिलीप उपरोक्त के बांए पैर में गोली लगी है। पुलिस द्वारा दलीप उपरोक्त को हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद बाइक व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here