इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता उन्नाव एवं जनपद रायबरेली के चयनित छात्र,छात्राओं की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता दिनांक 22 जुलाई 2025 को पी0एम0श्री राजकीय बा0इ0 कालेज उन्नाव में आयोजित किया गया

0
22

उन्नाव।इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी जनपद उन्नाव एवं जनपद रायबरेली के कुल 229 चयनित छात्र/छात्राओं का प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता जनपद उन्नाव द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को पी0एम0श्री राजकीय बा0इ0 कालेज उन्नाव में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ सुश्री कृति राज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जुवलन करते हुये सांस्कृतिक वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया व मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर बच्चो का उत्सावर्धन किया एवं भविष्य में बच्चों को जनपद से प्रदेश एवं राज्य स्तर पर चयन होने के लिए मार्गर्शन किया व मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी माॅडल को देखा गया एवं बच्चो की सराहना की गयी। प्रदर्शनी में सुश्री कृति राज, मुख्य विकास अधिकारी, श्री सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री परमात्मा सरन, प्रधानाचार्य राजकीय इ00का0 उन्नाव, श्री सर्वेश कुमार सिंह जिला समन्वय समग्र शिक्षा(मा0), प्रभारी प्रधानाचार्या, दिपशिखा मिश्रा पी0एम0श्री राजकीय बालिका इ0का0 उन्नाव के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता जनपद रायबरेली से 2023-24 में 22 छात्र/छात्रा वर्ष 2024-25 में 68 छात्र/छात्रा को चयनित किया गया था एवं जनपद उन्नाव से 2023-24 में 32 छात्र/छात्रा वर्ष 2024-25 में 107 चयनित छात्र/छात्रा में से वर्ष 2023-24 में जनपद उन्नाव एवं रायबरेली से 35 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 04 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया एवं वर्ष 2024-25 में जनपद उन्नाव एवं रायबरेली से 120 छात्र/छात्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 12 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया। कुल 229 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 155 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत चयनित छात्र/छात्राओं में से जूरी द्वारा उन्नाव से प्रतीक सिंह उन्नाव, अल्फीसा, स्वाभिमान पटेल एवं रायबरेली से प्रान्जुल बाजेपेयी प्रदेश स्तर हेतु चयनित किये गये। एवं र्ष 2024-25 के अन्तर्गत उन्नाव से अशं, एकता, अखिलेश, शिवम, शान्तनू अवस्थी, रूद्राश तिवारी एवं जनपद रायबरेली से काजल बाजपेई, अनुराग पटेल, नैमिश पटेल, रूद्राशं यादव, आशेष प्रताप, शिवान्सू मौर्या को प्रदेश स्तर हेतु चयनित किया गया। निर्णायक जूरी में राजकीय पाॅलिटेक्निक उन्नाव से श्रीमती युसरा सिद्दीकी एवं श्रीमती दीपिका धवन, दयानन्द सुभाष नेशनल पी0जी0 कालेज से प्रो0 पवन श्रीवास्तव, डाॅ0 अमित कुमार अवस्थी, डाॅ0 आकांक्षा श्रीवास्तव एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से श्री दिनेश कुमार प्रवक्ता गणित के साथ इन्स्पायर-मानक राष्ट्रीय नव-प्रवर्तन, भारत के विशेषज्ञ के रूप में श्री प्रशान्त श्रीवास्तव (पी0पी0ए0) एवं ई0आर श्री सुनील भास्कर (प्रोजेक्ट एसोसिएट) द्वारा मुल्यांकन कार्य किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here