उन्नाव।आज पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड जी की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 को एक सत्र में आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा -2023 को सकुशल शांति पूर्ण पारदर्शी शुचितापूर्ण नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ वैठक/ ब्रीफिंग की गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह परीक्षा पूर्वान्ह 09.30 बजे से प्रारम्भ होकर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। कहा परीक्षा नकल विहीन पारदर्शी शुचितापूर्ण शांति पूर्ण सम्पन्न कराई जाए इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । लापरवाह अधिकारियों को को किसी भी स्तर पर बख्सा नहीं जाएगा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा कि प्रत्येक अधिकारी और अन्तरिक्षक के पास आई कार्ड अवश्य रहेगा। कहा परीक्षा का जो समय निर्धारित है उसका विशेष ध्यान देकर कार्य करेंगे। कहा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट समय से अपने अपने केंद्र पर पहुचेंगे। कहा आयोग द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित रहेगा यह सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि बायोमैट्रिक की समस्त कार्यवाही समय से करा लिया जाए बिलंब न हो। प्रत्येक केंद्र में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगें हो यह ध्यान दिया जाय। कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है उसको पूरी मेहनत । बहुत सावधनी से करेंगे किसी भी स्तर पर लापरवाही वर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिम्मेदारी से निर्वहन करना होगा । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी छात्र के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होना चाहिए चेकिंग के समय रखवा लिया जाए लापरवाही न हो। पुलिस की जो ड्यूटी लगाई गई है वह पूरी ततपरता के साथ करेंगे। प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो । कहा यह परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है पुलिस कर्मी और पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव तरीके से कार्य करेंगे। कहा कि सभी लगाए गए मजिस्ट्रेट अपने अपने सेंटर का विजिट कर लें। कंही पर प्रकाश पानी फर्नीचर पंखे दरवाजे खिड़की सम्बन्धित दिक्कत है तो समय से पूर्ण करा लें । कहा अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाकर आगे की कार्यवाही की करेंगे ।बैठक /ब्रीफिंग के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश सिंह उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी परीक्षा में लगाए गए बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।