असोहा, उन्नाव।थाना क्षेत्र के गांव कालूखेड़ा में वृद्ध महिला की भूमि पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर रहे है। वृद्धा ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर भूमि दिलाए जाने की मांग की है।
असोहा क्षेत्र के गांव कालूखेड़ा निवासी कलावती ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर बताया कि कालूखेड़ा में मौरावां – मोहनलालगंज मुख्य मार्ग किनारे भूमि संख्या 211/6 उसकी संक्रमणीय भूमि है।उक्त भूमि पर कई वर्षो से कब्जा है।कुछ दिन पूर्व उक्त भूमि पर गांव के ही कुछ लोगो द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जब इसका विरोध किया तो उक्त सभी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त मामले की एसडीएम से लेकर एसपी तक शिकायत की गई है।लेकिन आजतक कोई सुनवाई नही हुई है।पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों पर सत्ता पक्ष का हाथ है।जिससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहींवकर रहे है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।
एसओ निखलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।