मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पारा के जंगल मे जबरदस्त बिस्फोट,एक किसान के परखच्चे उड़े एक गंभीर रूप से घायल

0
37

असोहा, उन्नाव।पुरवा सर्किल के थाना मौरावां के
गांव पारा के जंगल में एक खेत में अचानक जबरदस्त बिस्फोटहो गया जिसमें खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति के परखच्चे उड़ उड़ गये और उसकी मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाते ही सीओ पुरवा तथा इंस्पेक्टर
मौरावां फ़ोर्स सहित घटना स्थल
पर पहुंचे।
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पारा के
जंगल में एक पारा का ही नफीस
नामक व्यक्ति आतिशबाजी का
काम करता है,नफीस ने वहां पर
भारी संख्या में आतिशबाज़ी के गोले और विस्फोटक सामग्री को
एक शकील नामक व्यक्ति के खे
त मे गढ्ढा खोदकर आतिशबाज़ी
को गाड़ रंखा था।
आज मंगलवार को सूबह पारा गां
व के किसान शिवचरण उम्र ५५व
र्ष तथा नीलेश खेत पर काम कर
ने गये तो खेत में जहां दोनों काम
कर रहे थे जबर्दस्त बिस्फोट हो
गया जिससे शिवचरण की मौके
पर ही मौत हो गई और नीलेश गं
भीर रूप से घायल हो गया घटना
की सूचना मिलने पर सीखो पुर
वा अजय सिंह तथा मौरावां थाना
प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह मौके प
र पहुंचे फिल हाल आतिशबाज़
फीस परिवार सहित फराहो गया
है पुलिस मामले की जांच-पड़ता
ल कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here