संवाददाता,घाटमपुर।के नयवेली पावर प्लांट से सोमवार देर शाम एक कंपनी के मजदूर को ड्यूटी के बाद गेट के बाहर आते समय सीआईएसएफ अधिकारी देवेंद्र सिंह ने मजदूर नवाब खान पुत्र नाजिर हुसैन ग्राम गौरी थाना सेवरही जिला कुशीनगर के बैग से रेलवे साइडिंग गेट के पास से बैग में छिपाकर कंपनी के लोहे की वेश कीमती 3 प्लेटों के साथ पकड़ कर सजेती पुलिस को सौंपा सजेती पुलिस ने आरोपी सहित चोरी किए माल को कब्जे में लेकर नियमानुसार एनयूपीपीएल प्लांट के डीजीएम सुरेश एम की तहरीर पर धारा 305ए/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है! सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।