फतेहपुर।विकास खण्ड खजुहा के गहरुखेड़ा चौराहे में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा नारायण स्टडी लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। लाइब्रेरी के डायरेक्टर विमलेश पटेल ने बताया कि एसी हाल के साथ उचित दामों में अध्ययन की उत्तम व्यवस्था छात्रों को दी जाएगी।इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुतीक्ष्ण सिंह,शिव नारायण वर्मा,अवनीश पटेल, लाला गैंबलर ,नरेंद्र पटेल,जयराम निषाद,महेंद्र विश्वकर्मा,पुनीत पटेल ,दिलीप पटेल सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।