कानपुर।चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल ने की अगुवाई
राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभागियों ने सीखे नेतृत्व, संवाद और उद्यमिता के गुर
समापन समारोह में आयोजन को सफल बनाने वालों को किया गया सम्मानित
यूपी कानपुर, जेसीआई इंडिया का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेतृत्व शिविर ‘एबल 2025 – अकादमी फॉर बिज़नेस लीडरशिप एंड एक्सीलेंस’ का सोमवार 21 जुलाई को श्रीगंगा वैली बिठूर में भव्य समापन हो गया। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन में देशभर एवं नेपाल से आए युवाओं ने नेतृत्व, संवाद, व्यवसायिक कौशल और नैतिक मूल्यों की गहराई से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
“गियर अप टू ग्रो” थीम पर आधारित यह शिविर 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चला, जिसकी अगुवाई जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल ने की। आयोजन सचिव श्रुति जैन और परियोजना संयोजक नेहा गर्ग की सक्रिय भूमिका आयोजन को सफल बनाने में रही।
प्रशिक्षण सत्रों में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस दीपक नाहर, एचजीएफ श्रीनिवासन, विकास गुग्लिया, डॉ. दीपक मकवाना और हरीश गोपालजी बस्तु मंत्री जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों ने सहभागियों का मार्गदर्शन किया।
समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और आयोजन के अनुभव साझा किए गए। समस्त व्यवस्था की सराहना प्रतिभागियों और अतिथियों ने खुले मन से की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेसीआई के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला रहे। कार्यक्रम में जेसीआई के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला का जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल और प्रथम महिला प्रज्ञा अग्रवाल ने बुके देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि जेसीआई के जोनल प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल रहे।
JCI कानपुर इंडस्ट्रियल ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। संगठन की दो प्रमुख हस्तियों को JCI इंडिया द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए गए, जिससे पूरे शहर में गर्व की लहर दौड़ गई।
नेहा गर्ग को JCI इंडिया फाउंडेशन की ओर से “Jaycee Foundation Star” मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उपाधि JCI इंडिया द्वारा दी जाने वाली सबसे उच्चतम मानद उपाधि मानी जाती है। यह सम्मान स्वयं नेशनल प्रेसिडेंट ने एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की समापन समारोह में प्रदान किया। यह पुरस्कार विशेष रूप से ABLE 2025 की मेजबानी में उनके उत्कृष्ट समर्पण, महीनों की योजना और समन्वय की सराहना स्वरूप दिया गया।
वहीं दूसरी ओर, JCI कानपुर इंडस्ट्रियल के वर्तमान अध्यक्ष प्रणित अग्रवाल को “National Pride PRESIDENT Recognition Pin” से नवाज़ा गया। यह सम्मान JCI इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट द्वारा प्रदान किया गया, जो उनके नेतृत्व, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि प्रणित अग्रवाल को यह सम्मान पहले भी वर्ष 2014 में मिला था, जिससे वे इस विशिष्ट सम्मान को दो बार प्राप्त करने वाले चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं।
ये उपलब्धियां न केवल JCI कानपुर इंडस्ट्रियल के लिए, बल्कि पूरे कानपुर शहर के लिए गर्व की बात हैं। यह हमारे संगठन की नेतृत्व निर्माण, सामाजिक सेवा और सकारात्मक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।