संवाददाता,घाटमपुर।तहसील घाटमपुर से महज 12 किमी. दूर सागर जाने वाले नेशनल हाईवे किनारे गांव अज्योरी व कस्बा सजेती के दाईं ओर स्थित प्राचीन विहारेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भोर चार बजे से शाम 8 बजे तक हर- हर बम- बम के जयकारों से विहारेश्वर धाम गूंज उठा,बाबा बिहारेश्वर शिवलिंग पर दूध,दही,शहद, जल आदि का अभिषेक कर अक्षत,जौ,तिल विल्व,विल्व पत्र,भांग,धतूरा सुगंधित पुष्प,फल आदि अर्पित कर हर हर बम बम महादेव शंभू के जयकारे लगाकर कर बाबा से अपनी इच्छित मनोकामनाओं पूर्ति की प्रार्थना की।सावन मास के प्रत्येक सोमवार को भीड़ होने से शिवभक्त सावन मास के अन्य दिनों पर लगातार रुद्राभिषेक का पूजन आयोजन करवाकर अपनी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।विहारेश्वर धाम में प्रत्येक सोमवार को शिवभक्तों द्वारा पूड़ी सब्जी बूंदी आदि के भंडारे का आयोजन किया जाता है! जिससे धाम में पधारे सभी शिव भक्त सुबह से शाम तक भंडारे का प्रसाद गृहण करते हैं।धाम में चढ़ने वाला प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया जाता है।सभी आयोजन, विहाश्वरेश्वर धाम के सेवादल द्वारा समूचे आयोजन की निगरानी के साथ साफ-सफाई कर तीन बार मंदिर की धुलाई होने के बाद शाम 5 बजे शिवलिंग श्रृंगार कर शाम 6 बजे आरती प्रसाद का क्रम अनवरत चलता रहता है।
वीडियो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका
मंदिर के पुजारी महंत श्री शिवस्वरूपा नन्द बताते है कि बाबा विहारेश्वर के पास जो भी भक्त सच्चे मन से आकर शिवलिंग पर विधि विधान से अपनी पूजा संपन्न करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।
देखे फोटो।

