सरसौल,कानपुर।तहसील नरवल के सभागार में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने खाद्य रसद विभाग के कोटेदारों के साथ बैठक में कोटेदारों से आग्रह किया कि वे जनता को टीकाकरण के फायदों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय पर टीकाकरण बहुत आवश्यक है। भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में 12 गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके दिए जा रहे हैं।
खाद्य रसद विभाग के आरओ लक्ष्मण राम के द्वारा बताया कि बच्चों को 5 साल तक कुल 7 बार टीके लगवाने होते हैं। ये टीके जन्म के समय, डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, 9-12 माह, 16-24 माह और पांचवें साल में लगाए जाते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एआरओ लक्ष्मण राम, खाद्य निरीक्षक प्रभाष त्रिपाठी, सरसौल सीएचसी अधीक्षक डॉ अजीत कुमार, सीएचसी भीतरगांव, अधीक्षक डॉ मनीष प्रकाश तिवारी, संजीव शाह, अमन साहू, अनुपम, अमरजीत समेत समस्त अधिकारी व कोटेदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
देखे फोटो।